हमला करने वाला भी शामिल है।
'द न्यूज इंटरनेशनल' की एक रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मलिर राव अनवर ने दावा किया कि आतंकवादी खुर्शीद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला का चचेरा भाई है और मलाला और पाकिस्तानी सेना पर हमले में यह शामिल रहा था।