इस प्रतियोगिता की आयोजक ब्लू डायमंड सोसायटी के लोगों का मानना है कि नेपाल धीरे-धीरे विकास कर रहा है। समलैंगिक समुदाय के अधिकारों के लिए लगातार आवाज उठाने वाले इस संगठन के अनुसार, भले ही नेपाल में समलैंगिकता को स्वीकार लिया गया है, लेकिन अभी भी इस समुदाय के लोगों को अपने हक के लिए लड़ना होगा।
नेपाली मीडिया के मुताबिक, मनिन्द्र सिंह मिस्टर गे प्रतियोगता के पहले विजेता रहे, इसके लिए उन्हें 50000 हजार रुपए की राशि दी गई है और बिरेन्द्र चौधरी और तीसरे स्थान पर अनुज पीटर राय रहे।