ट्यूनीशिया के अधिकारियों ने बताया कि देश के दक्षिणी शहर सफाक्स के निकटवर्ती तट के पास से रविवार को 48 शव बरामद किए गए थे, जबकि 68 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। यह हिस्सा सफाक्स शहर के नजदीक है। हादसे में बचे ट्यूनीशिया के वाएल फरजानी ने बताया कि नौका की अधिकतम क्षमता 75 से 90 लोगों की थी लेकिन उसमें 180 से ज्यादा लोग सवार थे।
सफाक्स के नौसेना अड्डे के कमांडर मोहम्मद सलाह सगामा ने बताया कि लोगों की तलाश के लिए सोमवार को वैश्विक समयानुसार सुबह 4 बजे अभियान फिर से शुरू किया गया। नौसेना की 9 इकाइयों, 1 हेलीकॉप्टर और गोताखारों की मदद से अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि सोमवार के अभियान के पहले 4 घंटों के दौरान कोई अन्य शव नहीं मिला है। कमांडर ने बताया कि तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है। ट्यूनीशिया के लोग और शरणार्थी नियमित तौर पर यूरोप में बेहतर भविष्य की तलाश के लिए भूमध्य सागर पार करने की कोशिश करते हैं। मार्च में 120 ट्यूनीशियाइयों को बचाया गया था। वे इटली पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। (भाषा)