संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर शुक्रवार को कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए भारत पर आरोप लगाया कि वह इस्लामिक आतंकवाद के नाम पर कश्मीर घाटी में क्रूरता कर रहा है और धमकी दी कि दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध की नौबत आ सकती है।
इमरान ने जमकर उगला जहर : खान ने महासभा के अधिवेशन में निर्धारित समय से काफी देर तक अपनी तकरीर में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। इस बीच निर्धारित समय पूरा होने का संकेत बार-बार आता रहा लेकिन उन्होंने इसकी अवेहलना की। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं और लोग अपने घरों में कैद हैं। भारत को स्थिति को सामान्य बनाना चाहिए।
इमरान ने जम्मू-कश्मीर का राग अलापा : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के संबंध में कहा कि उसने वहां का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और इस तरह सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया गया है।
भारत और पाकिस्तान में हो सकता है युद्ध : इमरान खान ने धमकी दी कि यदि दुनिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय हस्तक्षेप नहीं किया तो दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध हो सकता है और परमाणु हमले की नौबत आ सकती है। इसके दुष्परिणाम पूरी दुनिया को भुगतने पड़ेंगे।
हम आखिरी दम तक लड़ेंगे : इमरान ने कहा कि हम अपने पड़ोसी (भारत) से 7 गुना छोटे हैं। हम उस स्थिति में हैं कि या तो सरेंडर करें या युद्ध लड़ें। यदि यह सवाल मैं खुद से करूं तो मेरा जवाब होगा हम आखिरी दम तक लड़ेंगे। उन्होंने जब युद्ध की बात कही तो पूरी सभा में सन्नाटा छा गया और हर कोई पाक प्रधानमंत्री की जुबां पर सकते में था।
मोदी बोले हमने युद्ध नहीं, बुद्ध दिए : इससे कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिवेशन को संबोधित किया था लेकिन उन्होंने पाकिस्तान का एक बार भी जिक्र नहीं किया। मोदी ने कहा कि हमने दुनिया को युद्ध नहीं,बुद्ध दिए हैं जबकि खान ने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करते हुए भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए।
सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं इमरान खान : संयुक्त राष्ट्र के मंच से पूरी दुनिया को परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले इमरान खान अब खुद ही पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गए हैं। सभा में बैठा हरेक व्यक्ति के जेहन में यही चल रहा था कि आखिर इमरान किस तरह की भाषा बोल रहे हैं? असल में पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान बेआबरू हो गया है।
पाकिस्तान में ही इमरान का विरोध : पाकिस्तानी मीडिया ने इमरान के संबोधन पर जमकर खबर ली। सभी लोगों का कहना था कि जहां एक ओर मोदी विकास और दुनिया की भलाई की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर इमरान खान कश्मीर का राग अलापते हुए परमाणु युद्ध की धमकी देते हैं। पत्रकार तारिक फतह ने तो यहां तक कहा कि इमरान खान का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है और वे पाकिस्तानी फौज की कठपुतलीभर बनकर रह गए हैं।
विमान ने पाकिस्तान को किया बेनकाब : इमरान खान जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर गीदड़भभकियां दे रहे थे, तब आसमान में एक विमान के बाहर लटकता हुए बैनर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा था। विमान के पीछे एक बैनर लहरा रहा था जिसमें बलूचिस्तान में पाकिस्तान की तानाशाही का बखान था।
न्यूयॉर्क में मोदी का जलवा, पाकिस्तान की खिल्ली : न्यूयॉर्क में नरेन्द्र मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। संयुक्त राष्ट्र के सभागार के बाहर सैकड़ों की संख्या में भारतीय मूल के लोग ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे और मोदी के लिए नारे लगाते नजर आए। दूसरी तरफ कई जगह पाकिस्तान के विरोध में पोस्टर अभियान छिड़ा था जिसमें कराची में 25 हजार बेकसूर लोगों के मारे जाने का जिक्र था।
इमरान को 15 मिनट बाद लाल लाइट की चेतावनी नहीं दिखी : संयुक्त राष्ट्र महासभा में ऐसा नहीं है कि जिसका जितना मन चाहे, बोलते ही रहे। यहां पर 15 मिनट के बाद लाल लाइट की चेतावनी रहती है कि महोदय, अपनी बात खत्म करें। नरेन्द्र मोदी ने 17 मिनट के संबोधन में जहां शांति और दुनिया के विकास की बात रखी, वहीं दूसरी ओर इमरान परमाणु युद्ध की धमकी में ऐसे बहे कि वक्त का ध्यान ही नहीं रखा। वे 50 मिनट तक बोले जबकि 15 मिनट के बाद लाल लाइट जल चुकी थी...