अलग-अलग कारणों से हुई मौत : सिंह ने गुरुवार को बताया कि मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2020 से 2024 की 5 वर्षीय अवधि में कुल 1,203 भारतीय नागरिकों की कनाडा में मृत्यु हुई। इनमें से अधिकतर मौतें प्राकृतिक कारणों जैसे वृद्धावस्था या चिकित्सकीय बीमारी से हुईं। इसके अलावा कुछ अप्राकृतिक मौतें भी हुईं, जैसे दुर्घटना, हिंसा, आत्महत्या, हत्या आदि।
मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय मिशनों और वाणिज्य दूतावासों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया और मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार की हैं, जो आपात स्थिति, मृत्यु, स्थानीय अंतिम संस्कार या शव को भारत लाने और बीमा या मुआवजा दावे के निपटान में सहायता करती हैं।(भाषा)