घटना के बारे में आपातकालीन कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अकोन्जी एवं उद्दीन घायल दशा में मिले, उनके सिर पर गोलियां लगी हुई थीं। दोनों पीड़ितों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां अकोन्जी की मौत हो गई। उद्दीन भी गंभीर हालात में थे और बाद में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।