हमले में बाल-बाल बचे एमक्यूएम के शीर्ष नेता, 2 की मौत

शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (14:40 IST)
कराची। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के शीर्ष नेता ख्वाजा इजहारुल हसन को निशाना बनाकर शनिवार को उन पर कराची में हमला किया गया जिसमें वे बाल-बाल बच गए लेकिन 1 बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस दौरान एक हमलावर भी मारा गया और 1 अन्य घायल हो गया।
 
डॉन की खबर के अनुसार सिन्ध विधानसभा में विपक्ष के नेता हसन ईद उल अजहा की नमाज अता करने के बाद घर लौट रहे थे, जब 3 मोटरसाइकलों पर सवार और पुलिस की वर्दी पहने हमलावरों ने उनके वाहन को निशाना बनाया। हमला शहर के दक्षिणी इलाके में हुआ।
 
खबर के अनुसार जहां हसन बाल-बाल बच गए और उनके सुरक्षाकर्मियों की जवाबी गोलीबारी में 1 हमलावर मारा गया। हमले के दौरान हसन के 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जबकि 1 की मौत हो गई। दोतरफा गोलीबारी में 1 बच्चे की भी मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में 1 हमलावर मारा गया और दूसरा घायल हो गया लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्होंने घटनास्थल से हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई 9 एमएम का 1 पिस्तौल और 1 मोटरसाइकल भी बरामद की है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें