उधर म्यांमार विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता अई अई सू ने कहा है कि दोनों देश जल्द ही 'पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया' पर चर्चा शुरु करेंगे। म्यांमार की प्रवक्ता ने कहा,'यदि ये शरणार्थी म्यांमार के पाए जाते हैं तो उचित समय पर इन्हें अपने देश लाया जाएगा।' उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि बातचीत के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में शरण लिए रोहिंग्या मुसलमानों ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि म्यांमार की पुलिस और सैनिक उनके साथ मारपीट करते है। इसके अलावा उनका यौन उत्पीड़न और न्यायेतर हत्या करते हैं। शरणार्थियों का कहना है कि पुलिस ने मनमाने ढंग से ग्रामीणों को गिरफ्तार किया और उनके घरों में आग लगा दी। (वार्ता)