ट्रंप-मोदी की बैठक ने भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूत नींव रखी

रविवार, 27 अगस्त 2017 (17:35 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जून में हुई बैठक से भारत-अमेरिका के रिश्तों को आगे ले जाने की दिशा में मजबूत नींव पड़ी। अधिकारी ने संकेत दिया कि रक्षा और आतंकवाद से निपटना दोनों देशों के बीच सहयोग के प्रमुख क्षेत्र हो सकते हैं।
 
ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा से भारतीय अधिकारियों में रिश्ते को आगे बढ़ाने को लेकर ‘संदेह दूर’ हो गया। अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि मुझे लगता है कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और मुक्त एवं खुले समुद्री मार्ग को बनाए रखने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने, वाणिज्य की आजादी, अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन और संप्रभुता जैसे विषयों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई और इस पर आगे बात की जाएगी। ट्रंप प्रशासन के प्रथम 8 माह के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने यह बात कही।
 
अधिकारी ने कहा कि यात्रा के दौरान रक्षा सहयोग बड़ा पहलू था। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत को गार्जियन ड्रोन बेचने के अनुमानित 2 अरब डॉलर के सौदे का जिक्र किया। यह पहला मौका है, जब अमेरिका ने किसी गैर-नाटो सहयोगी को यह तकनीक उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें