मोदी ने की पुर्तगाली प्रधानमंत्री के साथ बैठक

शनिवार, 24 जून 2017 (23:00 IST)
लिस्बन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्ता के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के साथ ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। 
              
मोदी तीन देशों-पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा के पहले चरण में आज ही यहां पहुंचे। हवाई अड्डे पर पुर्तगाली विदेश मंत्री आगस्तो सांतोस सिल्वा ने प्रोटोकॉल से हटते हुए उनकी अगवानी की। 
              
प्रधानमंत्री ने कोस्ता के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा आर्थिक सहयोग सहित द्विपक्षीय हित के कई मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के साथ ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पुर्तगाल के साथ हुए समझौतों के कार्यान्वयन की समीक्षा भी की गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें