नाटो के काफिले पर आत्‍मघाती हमला, 8 की मौत

बुधवार, 3 मई 2017 (19:58 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास बुधवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले गठबंध बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। घायलों में 3 अमेरिकी सैनिक शामिल है। 
 
चश्मदीदों और सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने काबुल के व्यस्ततम इलाकों में से एक में सुबह के समय नाटो गठबंधन बलों के काफिले का निशाना बनाया। वाहनों में सशस्त्र सैनिक सवार थे। जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। 
 
विस्फोट में काफिले में शामिल वाहनों को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन आसपास के कई अन्य वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। यह हमला तालिबान के विदेशी बलों को निशाना बनाने की धमकी के बाद हुआ है। 
 
चश्मदीदों ने बताया कि घटनास्थल पर खून के धब्बे और फटे हुए कपड़े बिखड़े हुए नजर आ रहे हैं। काबुल टेलीविजन ने पहले बताया था कि हमले में 3 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें