मैगुमेरी के पास मंगलवार को हुए हमले के बाद किए जा रहे राहत कार्य से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मृतक संख्या बढ़ रही है। अभी तक 50 से अधिक शव बरामद हो चुके हैं तथा और शव बरामद हो रहे हैं। बोको हराम हिंसा के मुख्य केंद्र बोरनो राज्य में सेना का कड़ा नियंत्रण है। वहां पहले अपहरण का एक प्रयास किए जाने की खबर मिली थी लेकिन बाद में घात लगाकर हमला होने की बात सामने आई।
संघर्ष में दूरसंचार सेवाएं एवं अन्य बुनियादी ढांचे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए। वर्ष 2009 से चल रहे इस संघर्ष में अभी तक कम से कम 20,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 26 लाख से अधिक लोग बेघर हुए हैं।