नई दिल्ली। नाइजीरिया के बेन्यूए राज्य से बीते महीने अगवा किए गए दो भारतीयों को मुक्त कर दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि नाइजीरिया के बेन्यूए राज्य में माकुर्डी के निकट बोको नाम की जगह से 29 जून की सुबह अगवा किए गए एम. श्रीनिवास और कौशल आशीष शर्मा को भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह साढ़े दस बजे छोड़ दिया गया।
आंध्रप्रदेश के रहने वाले श्रीनिवास और कर्नाटक के रहने वाले उनके सहकर्मी शर्मा अपने-अपने रिहायशी इलाके से कार में सवार होकर दानगोट सीमेंट पीएलसी प्लांट की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रैफिक सिग्नल पर हथियारबंद लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया। इससे पहले स्वरूप ने बताया था कि जहां तक हमें जानकारी है, इस घटना में आतंकी संगठन बोको हराम का हाथ नहीं है और यह काम स्थानीय आपराधिक तत्वों का लगता है। (भाषा)