उत्तर कोरिया ने फिर परमाणु परीक्षण किया, लगे भूकंप के झटके

रविवार, 3 सितम्बर 2017 (10:14 IST)
सोल। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने रविवार को कहा कि ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया ने 6ठा परमाणु परीक्षण किया है। एजेंसी ने सैन्य अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी। कुछ ही घंटों पहले प्योंगयांग ने दावा किया था कि उसने एक ऐसा हाइड्रोजन बम विकसित किया है जिसे लंबी दूरी की मिसाइल पर लोड किया जा सकता है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक यूएसजीएस ने उत्तर कोरिया के सुंगजीबेगम के पूर्वोत्तर में 24 किमी की गहराई में 5.1 तीव्रता का भूकंप का झटका रिकॉर्ड किया है जिसे माइनिंग विस्फोट बताया गया है।
 
कोरिया मेट्रोलॉजिकल एडमिनिस्ट्रेशन ने एएफपी को बताया कि उत्तर कोरिया के हैमग्येआंग प्रांत के इलाकों में स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर कृत्रिम भूकंप का पता लगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें