संरा। दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को पनडुब्बी से जापान सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। इस मिसाइल परीक्षण से दुनियाभर में हड़कंप मच गया। दक्षिण कोरिया, जापान समेत कई देशों ने इस परीक्षण का विरोध किया है।
दक्षिण कोरिया ने जताई चिंता : दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के नए मिसाइल परीक्षण चिंता जताई है लेकिन यह भी कहा है कि वह बातचीत के जरिए सुलह बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
परीक्षण में अमेरिका को खतरा नहीं : यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर अमेरिकी सेना ने दक्षिण कोरिया और जापान के साथ बातचीत शुरू कर दी है और आने वाले समय में उत्तर कोरिया से ऐसा न करने का आह्वान किया है। हालांकि कमांड ने यह भी कहा कि इस परीक्षण से अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को फिलहाल कोई खतरा नहीं है।