उ.कोरिया ने अमेरिका को दी युद्ध की चेतावनी

शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (17:12 IST)
प्योंयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शनिवार को अमेरिका को किसी भी प्रकार के युद्ध की चेतावनी दी।       
उन्होंने अपनी सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में अपने भाषण में कहा कि वह साम्राज्यवादी अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के विरुद्ध किसी भी प्रकार के युद्ध के लिए तैयार हैं।
 
समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रतिनिधि के रूप में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। उत्तर कोरिया अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के युद्धाभ्यास और युद्ध की तैयारियों को लेकर बराबर उनकी निन्दा करता है और उन्हें युद्ध की चेतावनी देता रहता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें