...तो उत्तर कोरिया को नष्ट कर देगा अमेरिका

सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (08:25 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाते हुए रविवार को उसे चेताया कि अगर उसने परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल अभियान को खत्म नहीं किया तो उसे ‘नष्ट’ कर दिया जाएगा।
 
अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के अधिकारियों द्वारा प्योंगयांग को काबू में करने के तरीके खोजने के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और बैठक के इतर गुरुवार को जापान और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों से मिलेंगे।
 
संयुक्त राष्ट्र में वॉशिंगटन की राजदूत निक्की हैले ने न्यूयार्क में आगामी बैठक से पहले दबाव बनाने का प्रयास किया और कहा कि अगर उत्तर कोरिया अमेरिका या उसके सहयोगी देशों के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है तो ‘उत्तर कोरिया को नष्ट कर दिया जाएगा।’ (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें