मैक्सिको में तेल चोरी हादसा : मृतक संख्या 125 हुई, 22 घायलों में कई गंभीर

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (16:14 IST)
सांकेतिक फोटो मैक्सिको सिटी। मध्य मैक्सिको में पाइप लाइन में आग लगने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 125 हो गई है। सरकार ने यह जानकारी दी। हादसा जनवरी में हुआ था। माजिक सुरक्षा कार्यलय आईएमएसएस की एक खबर के अनुसार अन्य 22 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से अधिकतर लोग 80 प्रतिशत झुलस गए हैं।


गौरतलब है कि 18 जनवरी को हिडाल्गो में पाइप लाइन को जानबूझकर तेल चुराने के लिए तोड़ा गया था। स्थानीय लोग पाइप लाइन से हो रहे रिसाव वाले स्थान पर तेल चुराने के लिए जमा थे, तभी आग लग गई।

हादसा ऐसे समय हुआ था जब मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ईंधन चोरी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना बना रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी