ओकलाहामा में तूफान की दस्तक, ढांचागत नुकसान से बिजली आपूर्ति ठप

सोमवार, 27 मई 2019 (21:22 IST)
अल रेनो। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि रविवार को तड़के तुलसा इलाके में तूफान आया जिससे ढांचागत नुकसान हुआ, पेड़ गिर गए और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई।
 
मौसम सेवा के अधिकारी पीटर स्नाइडर ने रविवार को बताया कि उपनगर तुलसा और आसपास के इलाकों में तूफान से नुकसान होने की पुष्टि हो गई है। स्नाइडर ने कहा कि तूफान से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तूफान की वजह से 129 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं जिनसे नुकसान हुआ है।
 
ओकलाहामा सिटी से 40 किमी दूर पश्चिम में स्थित अल रेनो में तूफान की वजह से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। तुलसा और ओकलाहामा में तूफान की वजह से पेड़ गिर गए और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी