राहिल शरीफ के 7 आतंकवादियों के डेथ वॉरेंट पर हस्ताक्षर

शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (08:27 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने सैन्य अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए सात कट्टर आतंकवादियों के डेथ वारंट पर गुरुवार को हस्ताक्षर कर दिए। 
        
डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंंस (आईएसपीआर) के एक बयान के हवाले से कहा है कि ये लोग नागरिकों, पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र बलों के जवानों की हत्या सहित आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने के दोषी हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कट्टर आतंकवादी समुदाय आधारित हत्याओं में भी शामिल हैं। इनके पास से आग्नेयास्त्र और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।  आरोपियों ने ट्रॉयल कोर्ट में अपना जुर्म कबूल किया था। 

गौरतलब है कि दिसंबर 2014 में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं के शीघ्र निबटारे के लिए देश में सैन्य अदालतों के गठन की मांगें तेज हुई थीं जिसका सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी समर्थन किया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें