बुश प्रशासन में पूर्व शीर्ष अमेरिकी राजनयिक जल्मी खलीलजाद ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान के नेता मुल्ला मंसूर के मारे जाने की पृष्ठभूमि में, अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सैन्य और असैन्य हर तरह की मदद देना रोका जाए और अंतरराष्ट्रीय तौर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की दिशा में बढ़ा जाए। आईएमएफ की ओर से उसे मिलने वाले वित्तीय सहयोग का भी नवीकरण न किया जाए।