पाकिस्‍तान ने ISI प्रमुख बदला, लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को सौंपी कमान

बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (20:03 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को बड़ा बदलाव किया है। सेना ने खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का तबादला कर दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को आईएसआई का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।

खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का तबादला कर लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को नया डायरेक्टर जनरल बनाया है। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पेशावर कोर कमांडर के रूप में तैनात किया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से पूछकर ये नियुक्तियां की हैं, लेकिन अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि अचानक फैज हमीद का तबादला क्यों हुआ। गौरतलब है कि आईएसआई प्रमुख का पद पाकिस्तानी सेना में सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक माना जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी