दूध की आधिकारिक कीमत 94 रुपए प्रति लीटर की तुलना में 140 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक महंगा बिका। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 113 और डीजल की कीमत 91 रुपए प्रति लीटर है, लेकिन दूध यहां 140 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका।
मोहर्रम की 9 और 10 तारीख को लोगों के बीच बांटने के लिए दूध का शरबत व खीर आदि बनाई जाती है। बढ़ती मांग को देखते हुए दूध विक्रेताओं ने लूटमार मचा दी है, जबकि सरकार द्वारा दूध की तय की गई कीमत 94 रुपए लीटर ही है।