20 करोड़ का हुआ पाकिस्तान

शनिवार, 26 अगस्त 2017 (15:49 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जनसंख्या बढ़कर 20 करोड़ 80 लाख तक पहुंच गई है। जनसंख्या एवं आवास संबंधी जनगणना-2017 के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 1998 से लेकर अब तक पाकिस्तान की जनसंख्या में रिकॉर्ड 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अब यह 20 करोड़ 78 लाख हो गई है।
 
वर्ष 1981 में हुई जनगणना से लेकर अब तक पिछले 36 सालों के दौरान पाकिस्तान की जनसंख्या में 146.6 प्रतिशत  वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, पाकिस्तान के दो सबसे बड़े प्रांत पंजाब और सिंध में जनसंख्या वृद्धि दर में कमी आई है। जबकि छोटे प्रांतों खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और संघीय प्रशासन वाले जनजातीय क्षेत्रों (एफएटीए) में जनसंख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गई है।
 
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र 'द नेशन' की एक रिपोर्ट के अनुसार जनगणना के तात्कालिक परिणाम समान हितों से संबंधित परिषद (सीसीआई) ने अपनी एक बैठक में तैयार किए हैं। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री शाहिद खकान सिद्दीकी ने की। बैठक में चार प्रांतों के मुख्यमंत्रियों ने भी भाग लिया।
 
जनगणना में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगिट-बालटिस्तान में रहने वाले लोगों को शामिल नहीं किया गया है। जनगणना में पाकिस्तान में रहने वाले अफगानियों के अलावा अन्य देशों से आए लोगों को भी शामिल किया गया है। जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में कुल 10,148 किन्नर हैं। जनगणना के अंतिम आंकड़े अगले वर्ष जारी किए जाएंगे। (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी