वर्ष 1981 में हुई जनगणना से लेकर अब तक पिछले 36 सालों के दौरान पाकिस्तान की जनसंख्या में 146.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, पाकिस्तान के दो सबसे बड़े प्रांत पंजाब और सिंध में जनसंख्या वृद्धि दर में कमी आई है। जबकि छोटे प्रांतों खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और संघीय प्रशासन वाले जनजातीय क्षेत्रों (एफएटीए) में जनसंख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गई है।
जनगणना में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगिट-बालटिस्तान में रहने वाले लोगों को शामिल नहीं किया गया है। जनगणना में पाकिस्तान में रहने वाले अफगानियों के अलावा अन्य देशों से आए लोगों को भी शामिल किया गया है। जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में कुल 10,148 किन्नर हैं। जनगणना के अंतिम आंकड़े अगले वर्ष जारी किए जाएंगे। (वार्ता)