पाकिस्तान के पंजाब में बसंत उत्सव पर रोक

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (08:42 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने बसंत उत्सव पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। बसंत के मौसम के आरंभ के मौके पर सभी आस्थाओं वाले पंजाबी बसंत पर्व मनाते हैं।
बीती रात अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शहबाज शरीफ ने कहा कि किसी को लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा और उल्लंघन की स्थिति संबंधित जिला पुलिस अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
 
शरीफ ने कहा, 'बसंत पर पूरी तरह पाबंदी..किसी को लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा..प्रतिबंध के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित जिला पुलिस अधिकारी जिम्मेदार होगा।'
 
इससे पहले पंजाब के कानून मंत्री राना सनाउल्ला ने कहा कि प्रांतीय सरकार 'गला काटने वाले पतंग महोत्सव' की इजाजत नहीं दे सकता। बसंत उत्सव के मौके पर पतंग उड़ाने और मेले आयोजित किए जाने की पुरानी परंपरा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें