पाक ने किया हक्कानी नेटवर्क का समर्थन, अमेरिका की समझ पर उठाए सवाल

गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (07:54 IST)
अफगानिस्तान पर तालिबान राज आने के बाद पाकिस्तान अब खुलकर के तालिबान और हक्कानी नेटवर्क का समर्थन करने लगा है। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने आतंकी नेटवर्क हक्कानी को लेकर अमेरिका की समझ पर सवाल खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान चाहता है कि तालिबान को समझने के लिए दुनिया थोड़ा वक्त दे।
 
सीएनएन को दिए साक्षात्कार में इमरान खान ने कहा है कि हक्कानी नेटवर्क को अमेरिका कभी समझ ही नहीं सका। पाक पीएम ने कहा कि हक्कानी पाकिस्तान की पश्तून ट्राइब है। ये लोग मुजाहिदीन थे जिन्होंने सोवियत के खिलाफ जंग लड़ी थी। इस संगठन का जन्म पाकिस्तान के शरणार्थी कैंपों में हुआ।
 
इस बीच पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर कहा कि अभी प्रधानमंत्री इमरान खान को सीएनएन पर कहते सुना कि हक्कानी अफगानिस्तान की ट्राइब है। ये कोई ट्राइब नहीं है। उन्होंने कहा कि दारुल उलूम हक्कानिया अकोरा खट्टक KPK के सभी छात्रों को हक्कानी कहा जाता है। इनमें जलालुद्दीन हक्कानी भी शामिल है जिसने सोवियत यूनियन को हराने में बड़ा रोल अदा किया था।
 

Just heard PM @ImranKhanPTI on @CNN he said Haqqani is a tribe in Afghanistan. It’s not a tribe.All students of Darool Alum Haqqania Akora Khattak KPK are called Haqqani’s including Jalaluddin Haqqani who played important role in the defeat of Soviet Union in Afghanistan.

— Hamid Mir (@HamidMirPAK) September 15, 2021
उल्लेखनीय है कि हक्कानी नेटवर्क से जुड़े कई आतंकियों को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में मंत्री बनाने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की बड़ी भूमिका मानी जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी