कंदील ने कहा है कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। उसके घर में सुरक्षा के साधन नहीं हैं। उसने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने उनकी निजी जानकारियां नेशनल डाटा बेस से चुरा कर सोशल मीडिया पर अपलोड की है, उनके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। कंदील ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके इन निजी दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
दूसरी तरफ, इसके खिलाफ मुफ्ती ने कहा कि मॉडल खुद उनसे मिलना चाहती थीं और चाहती थीं कि उनकी मुलाकात इमरान से कराएं। बता दें कि इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है और इस सेल्फी में कंदील और मुफ्ती एक-दूसरे के बेहद करीब बैठे नजर आ रहे थे। कंदील ने उनकी टोपी भी अपने सिर पर लगा रखी थी।