भुक्खड़ पाकिस्तानियों का वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी (वीडियो)

सोमवार, 15 मई 2017 (14:34 IST)
आतंकवादियों को पालने-पोसने और उन्हें गोला-बारूद मुहैया कराकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान की अंदरूनी हकीकत वाकई बहुत रोचक है। यहां विवाह समारोह हो या फिर कोई अन्य समारोह लोग किस तरह खाने पर टूटते हैं, इसका अंदाजा आप यह वीडियो देखकर लगा सकते हैं। 
 
पाकिस्तान के इस वीडियो में खाने से पहले लोगों को रोका जाता है, मगर जैसे उनके सामने से अवरोध हटाया जाता है तो वे खाने की टेबलों की तरफ दौड़ पड़ते हैं और फिर शुरू हो जाती है छीनाझपटी। जिसके हाथ जो लगता है कि वह ले उड़ता है। 
जिनके हाथ कुछ नहीं लगता वे निराश भाव से इधर उधर दौड़ लगाते हुए देखे जा सकते हैं। छीना झपटी कई प्लेटें भी टूट जाती हैं। जिसकी प्लेट खाने से भरी हुई है, उनके चेहरे के भाव बता रहे हैं कि वे खुद को किसी विजेता से कम महसूस नहीं कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं पाकिस्तान की हकीकत...

वीडियो सौजन्य : यूट्यूब

वेबदुनिया पर पढ़ें