इस्लामाबाद। ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के नेता डॉ. मोहम्मद अमजद ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सेवानिवृत्त जनरल परवेज मुशर्रफ एक अनिश्चित बीमारी से पीड़ित हैं जिसके कारण वे तेजी से 'कमजोर' पड़ रहे हैं। इसलिए वे अपने खिलाफ राजद्रोह मामले का सामना करने के लिए पाकिस्तान वापस नहीं आ सकते।
किस्तान के दैनिक समाचार पत्र डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को संविधान को स्थगित करने के मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद मुशर्रफ ने बीमारी का इलाज कराने के लिए 2016 में पाकिस्तान छोड़ दिया था।
परवेज मुशर्रफ के करीबी सहयोगी डॉ. अमजद ने बताया कि मुशर्रफ एक नई बीमारी से पीड़ित हैं जिसके इलाज के लिए उन्हें कई बार लंदन भी जाना पड़ता है। डॉ. अमजद ने कहा कि वे अभी पूर्व राष्ट्रपति की बीमारी का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन वे अदालत में इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर जानकारी जरूर देंगे।