लैशराम देवी फाइनल में, पिंकी को कांस्य

शनिवार, 2 अगस्त 2014 (08:42 IST)
FILE
ग्लास्गो। भारत की महिला मुक्केबाज लैशराम देवी ने 57 से 60 किग्रा के लाइट वेट वर्ग के फाइनल में पहुंचकर ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया जबकि पिंकी रानी को 48 किग्रा के फलाई वेट वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

32 वर्षीय लैशराम देवी ने जबर्दस्त प्रर्दशन करते हुए मोजाम्बिक की 21 वष्रीय मारिया माचोनगुआ को एकतरफा अंदाज में तीनों राउंड में धो कर धर दिया। निर्णायकों ने भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में 40-33, 40-32 और 40-31 से फैसला दिया।

लैशराम का स्वर्ण पदक के लिए ऑस्ट्रेलिया की शैली वाट्स के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में उत्तरी आयरलैंड की एलाना ओडले को 3-0 से पराजित किया।

इससे पहले हरियाणा के सरसाना की 24 वर्षीय पिंकी को सेमीफाइनल में उत्तरी आयरलैंड की मिशेला वाल्श के हाथों 0-2 से पराजय का सामना करना पड़ा। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका पदक पहले ही पक्का हो चुका था। वाल्श को तीनों निर्णायकों ने 38-38, 40-36, 39-37 के अंतर से विजेता करार दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें