इस इलाके में मुस्लिम चरमपंथी सक्रिय हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रांतीय राजधानी में जोलो कैथेड्रल (रोमन चर्च) के अंदर पहला बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में कुछ लोग घायल हो गए, वहीं मुख्य दरवाजे की ओर लोगों के भागने पर भगदड़ मच गई।
इसके बाद दूसरा विस्फोट परिसर के बाहर उस वक्त हुआ, जब बाहर तैनात सेना के जवान और पुलिसकर्मी अंदर जा रहे थे। इसके कारण और अधिक लोग हताहत हुए। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कम से कम 21 लोग मारे गए और 111 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 16 नागिरक और 5 जवान शामिल हैं।