सिंगापुर/ जकार्ता। नौसैनिक गोताखोरों ने सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया के विमान के मलबे में पीड़ितों के खोजने के प्रयास पुन: प्रारंभ कर दिए हैं। विमान के ब्लैक बॉक्स का अब तक कोई सिग्नल नहीं मिला है। बचाव दलों ने अपनी खोज को पूर्व की ओर बढ़ा दिया है ताकि विमान के बड़े भागों को चिह्नित किया जा सके जिसके समुद्र तल पर होने का अनुमान है।
इंडोनेशिया के राष्ट्रीय खोज एवं बचाव अभियान निदेशक सूर्यादि बी. सुप्रियादी ने बताया कि कम से कम 5 जहाज उपकरणों के साथ इस कार्य में लगे हैं, जो विमान के ब्लैक बॉक्स की सिग्नल को पकड़ सकने में सक्षम हैं।