कैसी है स्लोवाकिया PM रॉबर्ट फिको की हालत, हमले पर क्या बोले पीएम मोदी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 16 मई 2024 (10:11 IST)
Robert Fico : गोलीबारी में घायल हुए स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत बेहद गंभीर बनी हई है। इस बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को स्लोवाकिया के अपने समकक्ष रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी की निंदा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने कहा कि इस घड़ी में भारत स्लोवाकिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।
 
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा लगा है। मैं इस कायरतापूर्ण और नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और प्रधानमंत्री फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत स्लोवाकिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।
स्लोवाकिया के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक केंद्र के बाहर लोगों का अभिवादन कर रहे प्रधानमंत्री फिको पर कई गोलियां चलाई गईं। फिको (59) इस समय अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।
कौन है रॉबर्ट फिको : स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको का जन्म 15 सितंबर 1964 को हुआ था। उन्होंने वकील स्वेतलाना फिकोवा से शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटा भी हुआ। हालांकि, दोनों अब अलग हो चुके हैं। 
 
फिको ने अक्टूबर 2023 में चौथी बार सत्ता संभालीं थी। सत्ता संभालने के बाद ही उन्होंने देश की विदेश नीति को रूसी समर्थक विचारों की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान फिको ने यूक्रेन के बारे में कई भड़काऊ बयान दिए। फिको का कहना है कि धैर्य हमेशा लाल गुलाब लाता है।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी