PM मोदी ने कनाडाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (22:40 IST)
PM Modi's visit to Laos : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के उनके समकक्ष जस्टिन ट्रूडो ने लाओस में आसियान शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात कनाडा में रह रहे एक खालिस्तानी अलगाववादी की मौत में भारत के संलिप्त होने का ट्रूडो द्वारा आरोप लगाए जाने के करीब एक साल बाद हुई है।
 
‘कनाडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ (सीबीसी न्यूज) के अनुसार, ट्रूडो ने बताया कि बैठक के दौरान संक्षिप्त बातचीत हुई। लाओस की राजधानी विएंतियान में दक्षिण एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन से इतर यह बैठक हुई। ‘सीबीसी न्यूज’ ने ट्रूडो के हवाले से कहा, मैंने इस बात पर जोर दिया कि कुछ ऐसे काम हैं जो हमें करने की जरूरत है।
ALSO READ: युद्ध और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था : नरेंद्र मोदी
ट्रूडो ने विएंतियान में कहा, हमने जो कुछ बातचीत की उसमें विस्तार से नहीं जाना चाहता, लेकिन मैंने कहा कि कनाडा के लोगों की सुरक्षा और कानून के शासन को बरकरार रखना किसी भी कनाडाई सरकार की मूलभूत जिम्मेदारी है तथा मैं इसी बात पर अपना ध्यान केंद्रित रखूंगा।
ALSO READ: पीएम मोदी ने लाओस में किसे क्या गिफ्ट दिया?
भारत और कनाडा के बीच संबंधों में पिछले साल तनाव आ गया था, जब ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि 18 जून 2023 को सरे शहर में एक गुरुद्वारा के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभवत: संलिप्तता रही थी। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। नई दिल्ली ने ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेतुका करार दिया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी