एजेंसी की प्रवक्ता पी. गैस्पर ने बताया कि मरने वालों की संख्या 37 से बढ़कर 41 हो गई है। एजेंसी ने कहा कि आग में 71 लोग जख्मी हुए हैं जिसमें से 16 की हालत गंभीर है और 1 व्यक्ति अब भी लापता है। देश में मृतकों के सम्मान में बुधवार से 3 दिन का शोक मनाया जा रहा है। मरने वालों में 1 महीने का बच्चा भी शामिल है।
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ए. कोस्टा ने सोमवार को वन प्रबंधन और दमकल सेवा में मूलभूत सुधार कर इस तरह की घटनाओं को रोकने पर बल दिया। सीमा के पार स्पेन के गैलीशिया प्रांत में आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। यहां रविवार को आग लगी थी। मंगलवार को अधिकारियों ने कहा कि सुबह बारिश होने और हवाओं की गति धीमी होने के बाद उन्होंने सतर्कता का स्तर घटा दिया है। (भाषा)