प्रो. तेजिंदर विर्दी को 'प्रोफेशनल ऑफ द ईयर' पुरस्कार

सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (16:55 IST)
लंदन। हिग्स बोसोन की खोज तक पहुंचाने वाले कॉम्पैक्ट म्यूऑन सोलनोल्ड (सीएमएस) प्रयोग की अवधारणा और उसके निर्माण के उद्भव के लिए अप्रवासी भारतीय शिक्षाविद सर तेजिंदर सिंह विर्दी को 'प्रोफेशनल ऑफ द ईयर' पुरस्कार प्रदान किया गया है।
 
एशियन एचीवर्स अवॉर्ड्स 2014 द्वारा यहां आयोजित भव्य समारोह में विर्दी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। उन्हें यह पुरस्कार भौतिकी में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
 
विर्दी के सीएमएस ने हिग्स बोसोन की खोज में मदद की। हिग्स बोसोन की खोज को 2013 में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था।
 
सीएमएस पर उनके द्वारा किए गए काम को सम्मान देते हुए उन्हें द इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स 2007 हाई एनर्जी फिजिक्स पुरस्कार और आईओपी 2009 चैडविक मेडल और पुरस्कार दिया गया। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें