इराक में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमला

बुधवार, 18 नवंबर 2020 (10:20 IST)
बगदाद। इराक के अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के कड़ी सुरक्षा वाले 'ग्रीन जोन' में कम से कम 2 रॉकेट दागे गए। यह हमला अमेरिकी दूतावास के करीब हुआ। इसे अक्टूबर में ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा घोषित एक अनौपचारिक युद्धविराम संधि का अंत माना जा रहा है।
 
इराक के 2 अधिकारियों ने बताया कि रॉकेट 'ग्रीन जोन' में गिरे, जहां इराक सरकार का कार्यालय है और यहां अमेरिका समेत कई अन्य देशों के दूतावास भी स्थित हैं।
दूतावास को निशाना बनाकर लगातार किए जा रहे हमलों के कारण वॉशिंगटन ने बगदाद के राजनयिक मिशन को बंद करने की धमकी दी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी