रोहिंग्या मुद्दे पर बात करने के लिए ढाका में अपनी टीम भेजेगा म्यांमार

बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (07:32 IST)
रोहिंग्या मुसलमानों के बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह म्यांमार की एक टीम बांग्लादेश पहुंचेगी। इस संकट का स्थायी समाधान निकालने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बीच एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
 
बांग्लादेश के विदेश सचिव शाहिदुल हक ने रविवार को बताया कि टीम अगले हफ्ते की शुरुआत में आ रही है। उन्होंने कहा कि वे लोग रोहिंग्या के मुद्दे पर काम करेंगे लेकिन उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी।
 
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम का नेतृत्व म्यांमार के स्टेट काउंसलर कार्यालय के मंत्री क्यॉ टींट स्वे के करने की संभावना है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें