अमेरिकी सैटेलाइट ऑपरेटर प्लैनेट लैब्स की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक में नॉर्वे के बॉर्डर से 20 मील से भी कम दूरी पर रूसी TU-160 और TU-95 परमाणु बमवर्षक विमानों की तैनाती कर दी गई है। टीयू-160 को रूस का सबसे घातक विमान माना जाता है। ऑपरेशन के दौरान यह 7500 मील की दूरी बिना रुके तय कर सकता है। ये बमवर्षक कम दूरी की 12 परमाणु मिसाइलों को ले जा सकते हैं।
दूसरी ओर, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि मॉस्को परमाणु हथियारों का सहारा उसी स्थिति में लेगा जब रूस को तबाही का सामना करना पड़ेगा। रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर ईरान में बने कामिकेज ड्रोनों से हमला किया और मिसाइलें भी दागी हैं।