रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अपनी सेना को यूक्रेन और संकटग्रस्त क्रीमिया के समीप देश के पश्चिमी छोर पर युद्धाभ्यास के आदेश दिए हैं। रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि युद्धाभ्यास के पहले 24 घंटे में युद्ध की परिस्थितियों के तहत सेना की क्षमता को परखा गया। देश की सुरक्षा के लिए खतरा होने की स्थिति में राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सशस्त्र सेनाओं की तैयारियों की जांच की जा रही है।
रूस ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रूस पर विवादित क्षेत्र क्रीमिया में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने और वहां अलगाववादी विद्रोहियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है।