राष्ट्रपति जो बाइडन के इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के आदेश के बाद हमले की 20वीं बरसी पर शनिवार को ये दस्तावेज जारी किए गए, वर्षों तक इन्हें गोपनीय रखा गया। हाल के हफ्तों में पीड़ितों के परिवारों ने बाइडन पर दस्तावेज जारी करने का दबाव डाला है।
बाइडन ने दी श्रद्धांजलि : राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की 20वीं बरसी पर पीड़ितों को नेशनल पेंटागन 9/11 मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी। पेंटागन पर हमले में मारे गए 184 लोगों की याद में यहां स्मारक बेंच बनी हैं जहां पुष्पमाला अर्पित करने से पहले बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने कुछ पल का मौन रखा। इससे पहले बाइडन न्यूयॉर्क में नेशनल सेप्टेंबर 11 मेमोरियल गए थे। उसके बाद पेनसिल्वेनिया के शैंक्सविले में फ्लाइट 93 मेमोरियल पर गए थे।