एफबीआई का 9/11 हमलों पर खुलासा, क्या है विमान अपहरणकर्ताओं का सऊदी अरब कनेक्शन...

रविवार, 12 सितम्बर 2021 (09:48 IST)
वाशिंगटन। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने 11 सितंबर 2001 में आतंकवादी हमलों के लिए विमान अपहरण करने वाले सऊदी अरब के 2 लोगों को मिले साजोसामान संबंधी सहयोग से जुड़े 16 पृष्ठों का नया दस्तावेज जारी किया है।
 
दस्तावेजों में बताया गया है कि अपहरणकर्ता अमेरिका में सऊदी अरब के अपने साथियों के साथ संपर्क में थे लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है कि इस साजिश में सऊदी अरब सरकार शामिल थी।
 
राष्ट्रपति जो बाइडन के इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के आदेश के बाद हमले की 20वीं बरसी पर शनिवार को ये दस्तावेज जारी किए गए, वर्षों तक इन्हें गोपनीय रखा गया। हाल के हफ्तों में पीड़ितों के परिवारों ने बाइडन पर दस्तावेज जारी करने का दबाव डाला है।
 
वे लंबे समय से उन रिकॉर्ड्स को जारी करने की मांग कर रहे हैं जो न्यूयॉर्क में चल रहे उनके मुकदमे में मददगार साबित हो सकते हैं। उनका आरोप है कि सऊदी अरब के वरिष्ठ अधिकारियों की हमलों में मिलीभगत थी।
 
सऊदी अरब सरकार किसी भी संलिप्तता से इनकार करती रही है। वाशिंगटन में सऊदी दूतावास ने बुधवार को कहा कि वह सभी दस्तावेज जारी करने का समर्थन करता है ताकि हमेशा के लिए उसकी सरकार के खिलाफ निराधार आरोप खत्म हो जाए।
 
शनिवार को जारी दस्तावेज में 2015 में एक ऐसे व्यक्ति के साक्षात्कार की जानकारी दी गई है जिसने अमेरिकी नागरिकता के लिए आवेदन दिया था और कई साल पहले सऊदी अरब के उन नागरिकों से बार-बार संपर्क किया था। जांचकर्ताओं का कहना है कि इन्हीं नागरिकों ने अपहरणकर्ताओं को अहम साजोसामान संबंधी सहयोग दिया था।
 

We honor those lives lost on Flight 93 on that dark day in history 20 years ago. No matter how much time has passed, these commemorations bring everything painfully back for their loved ones.

Your courage gives us courage. pic.twitter.com/MzXiTba13t

— President Biden (@POTUS) September 11, 2021
बाइडन ने दी श्रद्धांजलि : राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की 20वीं बरसी पर पीड़ितों को ‘नेशनल पेंटागन 9/11 मेमोरियल’ पर श्रद्धांजलि दी। पेंटागन पर हमले में मारे गए 184 लोगों की याद में यहां स्मारक बेंच बनी हैं जहां पुष्पमाला अर्पित करने से पहले बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने कुछ पल का मौन रखा। इससे पहले बाइडन न्यूयॉर्क में ‘नेशनल सेप्टेंबर 11 मेमोरियल’ गए थे। उसके बाद पेनसिल्वेनिया के शैंक्सविले में ‘फ्लाइट 93 मेमोरियल’ पर गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी