विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्हें परसों इस संबंध में जानकारी मिली और रियाद तथा जेद्दाह स्थित भारतीय मिशनों से संपर्क कर पांच शिविरों में रह रहे इन हजारों भारतीयों को मुफ्त राशन मुहैया कराने को कहा गया। दूतावास अधिकारियों को हर घंटे इस मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया।
उन्होंने बताया कि पांचों शिविरों में पूरा भोजन मुहैया कराया गया है और साथ ही हफ्ते भर का राशन दिया गया है। विदेश मंत्री ने कहा कि केवल भोजन मुहैया कराने से ही काम खत्म नहीं हो जाता है। ये भारतीय जिन कंपनियों में वहां काम करते थे वे बंद हो चुकी हैं और उनके नियोक्ता सऊदी अरब छोड़कर जा चुके हैं। (भाषा)