मक्का। सऊदी अरब ने शनिवार को मक्का की जामा मस्जिद में पवित्र काबा के चारों ओर के क्षेत्र को फिर से खोल दिया। इस इलाके को कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के तहत बंद कर दिया गया था। सऊदी प्राधिकारियों ने इस सप्ताह वर्षभर चलने वाली धार्मिक यात्रा उमरा निलंबित कर दी थी। इसके दौरान जायरीन काबा का 7 बार चक्कर लगाते हैं।
सैकड़ों मुस्लिमों को काबा के चारों ओर चक्कर लगाते देखा गया, यद्यपि उन दो पहाड़ियों के बीच स्थित वह क्षेत्र बंद रहा जहां जायरीनों को उमरा पूरा करने के लिए सात बार जाना जरूरी है। बैरिकेड लगाकर काबा तक पहुंच बंद कर दी गई थी जबकि हरी वर्दी पहने व्यक्ति सफेद फर्श पर लगी टाइलें साफ करते दिखे।
शनिवार को एसपीए ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और बहरीन से सऊदी अरब में प्रवेश रियाद, जेद्दाह और दम्माम हवाई अड्डों से सीमित कर दिया गया है।