वैज्ञानिकों को एक ऐसी छिपकली मिली है, जो कि 16 करोड़ साल पुरानी होकर उड़ने वाली कही जाती है। जुरासिक काल यानी डायनासोरों के साम्राज्य का समय। उस समय के एक उड़ने वाले डायनासोर का जीवाश्म हाल ही में स्कॉटलैंड के आयल ऑफ स्काई में समुद्र तट के किनारे खोजा गया।