यूनिवर्सिटी सेक्स लीग में कौन जीता...

मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (13:13 IST)
लंदन। एक नए सर्वेक्षण के अनुसार ईस्ट ससेक्स कैम्प्स में डिग्री कोर्स कर रहे ब्राइटन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने अध्ययन काल में औसतन 10.59 साथियों के साथ सेक्स किया। उल्लेखनीय है कि ब्राइटन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस वर्ष पहला स्थान प्राप्त किया था, जबकि पिछले वर्ष वे बीसवें स्थान पर थे। 
 
इस सूची में वर्ष 2014 की यूनिवर्सिटी सेक्स लीग में दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमश: यूनिवर्सिटी ऑफ चेस्टर और लिवरपूल होप यूनिवर्सिटी रही। इन दोनों का औसत क्रमश: 9.94 और 9.57 सहयोगी रहा। इस सर्वेक्षण को एक वेबसाइट 'स्टूडेंट्‍सबीन्स' ने आयोजित किया था। इसमें साउथैम्पटन सोलेंट यूनिवर्सिटी को 8.63 पार्टनर्स के साथ चौथा और लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी को 7.93 के साथ पांचवां स्थान हासिल हुआ। 
 
पिछले वर्ष यूनिवर्सिटी ऑफ रोहेम्टन 6.32 सेक्सुअल पार्टनर्स के साथ पहले नंबर था। इस सर्वेक्षण के मामले में स्टूडेंटबीन्स का कहना है कि आंकड़े आश्चर्यजनक रूप से दर्शाते हैं कि न केवल सेक्सुअल पार्टनर्स की संख्या बढ़ी है वरन पिछले वर्ष का नंबर वन वर्ष 2014 के पहले दस संस्थानों में स्थान भी नहीं बना सका। शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीज के 6650 छात्रों से ऑनलाइन साक्षात्कार किया। इसके बाद पहले दस स्थानों पर रहने वाली यूनिवर्सिटीज को इन अंकों के साथ स्थान मिला।   
 
इस सूची में यूनिवर्सिटी ऑफ ब्राइटन 10.59, यूनिवर्सिटी ऑफ चेस्टर 9.94, लिवरपूल होप यूनिवर्सिटी ने 9.57 के साथ पहले तीन स्थान पाए। चौथा स्थान साउथैम्पटन सोलेंट यूनिवसिटी (8.63), पांचवां स्थान क्वीन मैरी, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन (7.93) का रहा। छठवां स्थान यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स (7.61), सातवां स्थान ऑक्सफोर्ड ब्रुक्स यूनिवर्सिटी (7.42) और आठवां स्थान एडिनबर्ग नैपियर यूनिवर्सिटी (7.35) का रहा। इसी तरह नौवां स्थान यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लंकाशायर (7.03) और दसवां स्थान ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी (7.03) को हासिल हुआ। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें