चीन ने नियुक्त किया नया सेना प्रमुख

सोमवार, 28 अगस्त 2017 (23:51 IST)
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 63 वर्षीय जनरल ली जुओचेंग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ज्वाइंट स्टाफ डिपार्टमेंट का नया प्रमुख नियुक्त किया। ली जुओचेंग चीन-वियतनाम युद्ध में भी शामिल थे।
 
चीन के रक्षा मंत्रालय ने प्रत्यक्ष रूप से ली की नियुक्ति की घोषणा नहीं की, लेकिन पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठक के दौरान उन्हें उनके नए पद से संबोधित किया।
 
यह बैठक ताजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शनिवार को हुई थी। उन्होंने जनरल फांग फैंगहुई की जगह ली है। मंत्रालय ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि फांग को किस पद पर स्थानांतरित किया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें