466 यात्रियों को इटली ले जा रहे जहाज में लगी आग

रविवार, 28 दिसंबर 2014 (17:35 IST)
एथेंस। यूरोप में 466 यात्रियों को यूनान से इटली लेकर जा रहे एक पानी के जहाज में रविवार सुबह आग लग गई जिसके बाद जहाज के कप्तान ने यात्रियों को बाहर निकाले जाने का आदेश दे  दिया है।
यूनान के तटरक्षक बल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी यूनान के पातरस से इटली के एनकोना की ओर जा रहा यह जहाज जब एक छोटे से द्वीप ओथोनोई से गुजर रहा था तभी जहाज ने किसी तरह के संकट के संकेत दिए थे।
 
तटरक्षक बल के प्रवक्ता निकोस लोकादियानोस ने कहा कि आरंभिक जानकारी के अनुसार जहाज के कप्तान ने आग में फंसे लोगों को निकालने के लिए मदद मांगी है।
 
जहाज के गैरेज, जिसमें 222 वाहन थे, में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर आग लग गई। जहाज पर सवार यात्रियों ने फोन से टेलीविजन स्टेशनों को बताया कि जहाज में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन हालात काफी खराब हैं।
 
राहत एवं बचाव कार्य में 1 हेलीकॉप्टर और 2 नौकाओं को लगाया गया है और एक कंटेनर जहाज भी दुर्घटनाग्रस्त जहाज के पास है। इलाके में जबरदस्त हवा चल रही है। इससे आग के और तेज होने और बचाव कार्य में मुश्किलें बढ़ने की आशंका है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें