पाक नागरिक ने की सेना को ड्रोन की तस्करी

शनिवार, 9 जनवरी 2016 (11:08 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की एक अदालत ने लाहौर की एक कंपनी का इस्तेमाल करके पाकिस्तानी सेना को सैन्य ग्रेड के अत्याधुनिक ड्रोन की तस्करी की कोशिश करने के मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक को अभ्यारोपित किया है।

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार सैयद वकार अशरफ पर 9 मामलों में आरोप लगाया गया है। अशरफ ने कुल 3 लाख 40 हजार डॉलर से अधिक की अनुमानित लागत वाले अत्याधुनिक ड्रोनों की श्रृंखला की खरीदारी के तहत 2012 से 2014 के बीच पाकिस्तान से धन के विभिन्न हस्तांतरणों के तहत एक अमेरिकी कंपनी को 62,000 डॉलर से अधिक राशि का भुगतान किया।

हालांकि इस संबंध में अदालत में मामला चलते हुए 1 साल से अधिक समय हो गया है। फीनिक्स में एक अमेरिकी अदालत ने संघीय शिकायत और अभ्यारोपण संबंधी दस्तावेज 6 जनवरी को खोले।

अदालत के अधिकारियों ने बताया कि अशरफ को करीब 1 साल पहले ब्रुसेल्स से गिरफ्तार किया गया था और उसे करीब 4 महीने पहले अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। वह आखिरी बार 23 दिसंबर को अदालत में पेश हुआ था और उस समय उसने खुद को निर्दोष बताया था।

इस मामले में यहां पाकिस्तान दूतावास से कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस मामले में आगे की सुनवाई 7 फरवरी को होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें