चीन को बड़ा झटका, फिलीपींस ने ठुकराया प्रस्ताव

मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (10:59 IST)
मनीला। दक्षिण चीन सागर विवाद को लेकर फिलीपींस ने चीन के द्विपक्षीय वार्ता के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है क्योंकि चीन की ओर से इस पर अंतरराष्ट्रीय न्यायधिकरण के फैसले से जुड़ी बातें नहीं करने का शर्त रखा गया था।
 
फिलीपिंस के विदेश मामलों के सचिव प्रफेक्टो यासाये ने कहा कि पिछले सप्ताह एशियाई और यूरोपीय नेताओं की शिखर बैठक के दौरान उन्होंने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की थी।
 
यासाये ने कहा कि बैठक में चीन ने कहा था कि  द्विपक्षीय वार्ता के  दौरान अगर न्यायाधिकरण के फैसले से जुड़ी बातचीत की जाएगी टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।
 
उन्होंने कहा कि यी ने उन्हें इस शर्त के साथ द्विपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव दिया था कि बातचीत में न्यायाधिकरण के फैसले को शामिल नहीं किया जाये जो  हमनें ठुकरा दिया क्योंकि यह हमारे राष्ट्र हित में नहीं है।
 
पिछले  दिनों फिलीपींस की अपील पर द हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने दक्षिण चीन सागर पर चीन के ऐतिहासिक दावों को खारिज कर दिया था लेकिन चीन ने इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें