हेलीकॉप्टर हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने एमआई 17 के स्क्वाड्रन लीडर भानुका देलगौडा को फोन कर उन्हें उनकी बहादुरी के लिए बधाई दी। पुलिस ने बताया कि खराब मौसम के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया था। शनिवार को श्रीलंका वायुसेना के एक अधिकारी वाईएमएस यपराटने (37) की गाले जिला में राहत अभियान चलाने के दौरान उस समय मौत हो गई जब वे हेलीकॉप्टर से गिर गए थे। तूफान ‘मोरा’ के तेज होने और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते अगले दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है। (भाषा)